देहरादून: दिवाली पर रोडवेज कर्मियों को खास तोहफा देते हुए परिवहन निगम ने 27 अक्तूबर से 6 नवंबर तक 10 दिन काम करने वाले बस चालकों को 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
Roadways Workers to Receive Incentives for Diwali Duty
परिवहन निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार निगम के चालक, परिचालक, तकनीकी कर्मचारी और कार्यशाला कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। जो कर्मचारी मैदानी मार्ग पर 250 किमी, मिश्रित मार्ग पर 200 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 180 किमी प्रतिदिन बस संचालन करेंगे, उन्हें 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कार्यशालाओं में 10 दिन की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को 1000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा, जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों और डिपो के संचालन में शामिल अन्य स्टाफ को भी एक हजार रुपये का लाभ मिलेगा।
अधिकतम आय वाले डिपो अधिकारियों को नकद सम्मान
31 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रमुख तिथियों पर मैदानी मार्ग पर 1850 किमी, मिश्रित मार्ग पर 1400 किमी और पर्वतीय मार्ग पर 1000 किमी की दूरी तय करने वाले चालक और परिचालक 1500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्राप्त करेंगे। इस दौरान देहरादून के आईएसबीटी पर कार्यरत चार उपनल कर्मचारियों को भी 10 दिन की ड्यूटी पर 1000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, अधिकतम आय प्राप्त करने वाले तीन डिपो के सहायक महाप्रबंधकों और उपाधिकारियों को नकद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।