उत्तराखंड चमोलीVehicles buried under debris due to heavy rain in Tharali

चमोली: उफान में आया बरसाती गदेरा, भारी बारिश से थराली में मची तबाही.. मलबे में दबी गाड़ियां

मलबे में कई गाड़ियां दब गई, और सड़क भी अवरुद्ध हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त उन गाड़ियों में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसलिए किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Disaster in Tharali: Vehicles buried under debris due to heavy rain in Tharali
Image: Vehicles buried under debris due to heavy rain in Tharali (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के कई जिलों में आज दोपहर बाद गर्जन के साथ भारी झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। प्रदेश में बारिश होने के कारण जहाँ एक ओर भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं चमोली जिले के थराली में बारिश के कारण पहाड़ी से काफी मलबा गिर आया। मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध होने साथ ही कई वाहन भी दब गए।

Vehicles buried under debris due to heavy rain in Tharali

बुधवार यानि आज चमोली जिले के थराली में आसमानी आफत से तबाही मच गई। दरअसल आज दोपहर बाद उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसमें चमोली जिला भी शामिल है। भारी बारिश के कारण थराली के रामलीला मैदान के समीप सिपाही गदेरा उफान में आ गया। जिससे पहाड़ी का मलबा बड़ी मात्रा में निचे सड़क पर आ गया। इस मलबे में कई गाड़ियां दब गई, और सड़क भी अवरुद्ध हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त उन गाड़ियों में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसलिए किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

दुकानों में भी भरा मलबा

मूशलाधार बारिश आने के कारण थराली में बरसाती गदेरे का जलस्तर बढ़ गया, जिससे 10 से अधिक वाहन मलबे में फंस गए। लेकिन एक आल्टो कार और एक स्कोर्पियो मलबे में पूरी तरह दब गई। इसके साथ ही, छह से ज्यादा दुकानों में भी मलबा और पानी भर गया। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम ने JCB की मदद से वाहनों को मलबे से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि थराली देवाल मोटरमार्ग भी मलबे के कारण बंद हो गया है, जो कि कल गुरुवार को खुलने की संभावना है।