पौड़ी गढ़वाल: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत देवप्रयाग और जनासू के बीच देश की सबसे लंबी रेल सुरंग अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। इन सुरंग संख्या T-8 और T-8M के ब्रेकथ्रू के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
Devprayag-Janasu the longest rail tunnel through
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देवप्रयाग और जनासू के बीच बन रही ये दोनों डबल ट्यूब सुरंगें कुल 14.57 किलोमीटर लंबी हैं। इस क्षेत्र की भूगर्भीय संरचना की विशेषताओं के कारण इन सुरंगों की खुदाई के लिए जर्मनी से विशेष TBM मशीनें आयात की गई थीं। सुरंगों के निर्माण के लिए जनासू से लगभग 1.525 किलोमीटर की दूरी पर एक वर्टिकल शाफ्ट (कुआंनुमा सुरंग) भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से खुदाई का कार्य संपन्न किया गया।