उत्तराखंड चम्पावतDead body found in Purnagiri Dham

Uttarakhand News: पूर्णागिरि धाम में शव मिलने से सनसनी, भैरव मंदिर के पास हुआ बरामद

पूर्णागिरि मेले में आए श्रद्धालुओं को भैरव मंदिर के पास एक शव पड़ा मिला है। मौके पर मौजूद लोगों ने शव मिलने की सूचना थाना भैरव मंदिर पुलिस को दी गई।

Dead body found: Dead body found in Purnagiri Dham
Image: Dead body found in Purnagiri Dham (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड के चम्पावत जिले में स्थित प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम में शुक्रवार को एक अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। एसडीआरएफ ने शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

Dead body found in Purnagiri Dham

गौरतलब है कि पूर्णागिरी धाम में इन दिनों प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला चल रहा है। ये मेला आगामी 15 जून तक चलेगा। इन दिनों मां के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच पूर्णागिरि मेले में आए श्रद्धालुओं को भैरव मंदिर के पास एक शव पड़ा मिला है। मौके पर मौजूद लोगों ने शव मिलने की सूचना थाना भैरव मंदिर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भैरव मंदिर पुलिस मौके पर पहुंची, उसके बाद पुलिस द्वारा सूचित करने पर एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी हरीश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

15-20 दिन पुराना पुराना शव

पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। थाना भैरव मंदिर के प्रभारी केसी जोशी ने बताया कि शव करीब 15-20 दिन पुराना होने का अनुमान है। बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।