नैनीताल: चकराता थाना क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक को पुलिस ने आखिरकार नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल साह ने बताया कि आरोपी की पहचान पियाराम जोशी पुत्र रूपराम जोशी, निवासी ग्राम मंझगांव, थाना चकराता के रूप में हुई है, जो वहीं के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है।
Teacher who raped a minor student arrested from Nainital
मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के शिक्षक पियाराम जोशी ने नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शिक्षक की इस घिनौनी हरकत से आहत होकर पीड़िता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया। पीड़िता का उपचार चल रहा है और उसकी हालत अब सामान्य है।
नैनीताल बस अड्डे से गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं। सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को नैनीताल बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।