उत्तराखंड देहरादूनHeavy rain and hailstorm in Uttarakhand

Uttarakhand: कई जिलों में तेज गर्जन और भारी बारिश, ओलावृष्टि से फसलें नष्ट.. पहाड़ों में गिरा तापमान

उत्तराखंड के कई जिलों में आज दोपहर बाद भारी बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण कई किसानों की फसलें और साग सब्जी नष्ट हो गई।

Heavy rain and hailstorm: Heavy rain and hailstorm in Uttarakhand
Image: Heavy rain and hailstorm in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कई दिनों बाद तपती धूप से राहत मिली है। आज दोपहर बाद राज्य के कई क्षेत्रों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हुई। वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही भारी ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग आज सुबह राज्य के 6 जिलों में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया था।

Heavy rain and hailstorm in Uttarakhand

उत्तराखंड में काफी दिनों से तेज धूप ने लोगों का हाल-बेहाल किया हुआ था। लेकिन आज दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदली और कई जिलों में भारी-बारिश हुई। कई जगह मौसम बिगड़ने से अंधेरा छा गया था। रूद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ घाटी सहित कई क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज गर्जनों के साथ भारी बारिश हुई। अचानक हुई इस भारी बारिश के कारण सड़कों और रास्तों पर पानी भर गया। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में करीब एक घंटे तक भारी बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि के कारण यहां कई क्षेत्रों में फसलें और साग सब्जी नष्ट हो गई।

मलबे में दबी गाड़ियां

इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। चमोली जिले में भारी बारिश के कारण कई गाड़ियाँ मलबे में दब गई हैं. प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुबह से बदलने लगा था। कई जगह आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे। लेकिन दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने सबको हैरान कर दिया। वहीं कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली। मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश, हवाएं, बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया था।

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें: