उत्तराखंड उधमसिंह नगरYash Pathak became an Auditor in CGDA

उत्तराखंड: यश पाठक ने उत्तीर्ण की SSC CGL परीक्षा, CGDA में बने ऑडिटर

यश ने SSC CGL परीक्षा बिना कोचिंग किए उतीर्ण की है। इस परीक्षा में सफलता पाने के बाद यश CGDA मे ऑडिटर ( लेखा परीक्षक) बन गए हैं।

Auditor in CGDA: Yash Pathak became an Auditor in CGDA
Image: Yash Pathak became an Auditor in CGDA (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। पहाड़ के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इन्हीं में से एक यश पाठक ने SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

Yash Pathak became Auditor in CGDA

यश पाठक ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण की है। यश ने यह परीक्षा बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर उतीर्ण की है। इस परीक्षा में सफलता पाने के बाद यश CGDA मे ऑडिटर ( लेखा परीक्षक) बन गए हैं। यश का चयन CGDA में ऑडिटर ( लेखा परीक्षक) के पद पर होने से उनके परिजन गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। यश ने अपनी इस सफलता से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

लाइब्रेरी जाकर करते थे तैयारी

यश पाठक उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज के बमनपुरी के मूल निवासी हैं। यश के पिता हरिनंदन पाठक दुकानदार हैं और उनकी माता सुनीता पाठक गृहणी हैं। यश ने अपनी प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक की पढ़ाई आरके माटा स्कूल से पूरी की, और नानकमत्ता विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की। उसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। यश ने सेल्फ-स्टडी कर SSC CGL परीक्षा में सफलता हासिल की है। यश अपनी तैयारियों के दौरान सितारगंज डिस्कवरी लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने के लिए जाते थे। यश की रात-दिन की कड़ी मेहनत आख़िरकार रंग लाई और आज वे CGDA मे ऑडिटर ( लेखा परीक्षक) बन गए हैं।