उत्तराखंड हरिद्वार15 HIV infected prisoners in Haridwar jail

उत्तराखंड: इस जेल में पाए गए 15 HIV संक्रमित कैदी, विशेष बैरक में किए गए शिफ्ट

हरिद्वार जिला कारागार में लगभग 1100 कैदी हैं, जिनमें से लगभग 15 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन कैदियों को एक विशेष बैरक में रखा गया है।

HIV infected prisoners: 15 HIV infected prisoners in Haridwar jail
Image: 15 HIV infected prisoners in Haridwar jail (Source: Social Media)

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार में 15 HIV संक्रमित कैदी पाए जाने से पूरे जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को एक विशेष बैरक में स्थानांतरित किया गया है। जेल में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित कैदियों के मिलने से हड़कंप मच गया है।

15 HIV infected prisoners in Haridwar jail

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य जानकारी दी है कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 15 कैदियों के HIV पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। जेल प्रशासन ने इन एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को एक विशेष बैरक में स्थानांतरित किया गया है। जेल में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित कैदियों के मिलने से हड़कंप मच गया है। इन एचआईवी पॉजिटिव कैदियों का उपचार गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है।

2017 में भी पाए गए थे 16 HIV पॉजिटिव कैदी

मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जब भी किसी आरोपी को कारागार में लाया जाता है, तो सबसे पहले उनकी एचआईवी सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांचें की जाती हैं। वर्तमान में हरिद्वार जिला कारागार में लगभग 1100 कैदी हैं, जिनमें से लगभग 15 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन 15 एचआईवी संक्रमित कैदियों को एक विशेष बैरक में रखा गया है। एचआईवी पॉजिटिव कैदियों का निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार इलाज किया जा रहा है, इसके लिए सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है। साल 2017 में हरिद्वार जिला कारागार में 16 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।