देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में 751 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अक्तूबर से शुरू होंगे, और इच्छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
UKSSSC Recruitment For 751 Posts of Group C in Uttarakhand
उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, कनिष्ठ सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक और आवास निरीक्षक सहित 751 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार रिक्तियों की संख्या में बदलाव संभव है और आवेदकों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होगी।
विभिन्न विभागों में 751 पदों के रिक्त विवरण:
कनिष्ठ सहायक (विभिन्न विभाग) - 465 पद
मेट (सिंचाई विभाग) - 268 पद
कार्य पर्यवेक्षक (सिंचाई विभाग) - 06 पद
स्वागती (राज्य संपत्ति विभाग) - 05 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर (यूकेएसएसएससी) - 03 पद
कंप्यूटर सहायक/सह स्वागती (राज्यपाल सचिवालय) - 03 पद
आवास निरीक्षक (राज्य संपत्ति विभाग) - 01 पद
जनवरी में होगी लिखित परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया 11 अक्तूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक चलेगी। आवेदक 5 से 8 नवंबर के बीच अपने ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। आयोग ने 19 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि घोषित की है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया का कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।
विज्ञप्ति यहाँ से करें डाउनलोड: https://sssc.uk.gov.in/files/Adv_64_Clerk.pdf
यहां करें Online Apply: https://sssc.uk.gov.in/