देहरादून: दहशतगर्दों ने जम्मू कश्मीर में धर्म के नाम पर खूनी खेल खेला है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है, जबकि 17 लोग जिन्दगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं। निश्चित रूप से ये भारतीय इंटेलीजेंस की बड़ी चूक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के रहने वाले नीरज उधावनी की हत्या की गई है।
Neeraj Udhawani form Uttarakhand Killed in Pahalgam Attack
पहलगाम के बैसरन मैदान पर कश्मीर घूमने गए निहत्थे पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है, जिसमें एक नौसेना अधिकारी, केरल का एक पर्यटक और कई राज्यों और देशों के नागरिकों के साथ ही उत्तराखंड के नीरज उधावनी पुत्र प्रदीप कुमार शामिल हैं। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट घोषित किया गया है।