रुड़की: यूपीएससी ने बीते मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उत्तराखंड की सलोनी गौतम ने सफलता हासिल कर अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
Saloni Cleared UPSC Civil Services Examination
सलोनी गौतम ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त की है। उन्होंने इस परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल की है। सलोनी इससे पहले दो बार सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं और वर्तमान में भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवाओं (IRMS) में कार्यरत हैं।
डील में टेक्निकल ऑफिसर हैं पिता
सलोनी गौतम रुड़की के शेरपुर गांव की मूल निवासी हैं, और वर्तमान में अपने परिवार के साथ दून स्थित तपोवन इन्क्लेव मे रहती हैं। सलोनी के पिता भूपेंद्र सिंह "डील में टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, और उनकी माँ शीतल देवी गृहणी हैं। सलोनी की बहन शैफाली सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट में प्रशिक्षु लीगल ऑफिसर हैं और भाई प्रियांशु आइआइटी खड़गपुर से बीटेक कर रहा है।
चार बार दे चुकी हैं ये परीक्षा
सलोनी ने दून इंटरनेशनल स्कूल से 2015 में बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद 2020 में आइआइटी रुड़की से जियोलाजिकल टेक्नोलॉजी में एकीकृत एमटेक पास आउट किया। इसके बाद उन्होंने कुछ समय केयर्न आयल एंड गैस कंपनी में काम किया। उन्होंने 2021 में पहली बार परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद 2022 में उन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त की और इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विसेज में स्थान पाया। सलोनी ने 2023 में फिर से सिविल सेवा परीक्षा पास की, लेकिन रैंक में सुधार न होने के कारण उनकी सेवा अपग्रेड नहीं हो सकी। फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी और 2024 में एक बार फिर परीक्षा दी। जिसका रिजल्ट UPSC ने बीते मंगलवार को घोषित किया, जिसमें सलोनी ने 127वीं रैंक हासिल की है।