उत्तराखंड देहरादूनHigh speed car hits school students badly

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूल छात्रों को जोरदार टक्कर, 3 की हालत बेहद गंभीर

स्कूल गेट के बाहर आते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण स्कूल के 9 छात्र-छात्राएं उसकी चपेट में आ गए...

Road Accident: High speed car hits school students badly
Image: High speed car hits school students badly (Source: Social Media)

देहरादून: सेलाकुई में देहरादून- पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल गेट से बाहर निकल रहे 9 छात्र-छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कार ने बच्चों को दबोचने के बाद तीन अन्य वाहनों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है।

High speed car hits school students badly

जानकारी के अनुसार, बुधवार यानि आज दोपहर करीब 1 बजे में एक कार तेज रफ़्तार देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की ओर जा रही थी। इसी समय निगम रोड पर स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की छुट्टी हुई थी। स्कूल के बच्चे छुटी के बाद गेट से बाहर निकल रहे थे कि उसी वक्त तेज रफ़्तार वहां से निकल रही थी। स्कूल गेट के बाहर आते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण स्कूल के 9 छात्र-छात्राएं उसकी चपेट में आ गए। तेज रफ़्तार कार ने बच्चों को टक्कर मारने के बाद वहां पर तीन अन्य वाहनों को भी जोरदार टक्कर मारी, जिससे वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए।

तीन विद्यार्थियों की हालत गंभीर

इस हादसे में तीन छात्र-छात्राएं बुरी तरह घायल हुए हैं, इस घटना बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने सबसे पहले घायल छात्र-छात्राओं को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। हादसे का शिकार हुए आठ घायल छात्रों का इलाज धूलकोट स्थित अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं एक घायल छात्र का इलाज झाझरा स्थित अस्पताल में चल रहा है। पुलिस टीम ने तेज रफ़्तार कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया, अब उससे पूछताछ की जा रही है।