देहरादून: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हुए विभीत्स आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा पड़ा है। मोदी सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की हर तरफ मांग उठ रही है। धर्म को टारगेट कर हिंदुओं पर किए गए इस हमले में सीधा-सीधा भारत के प्रधानमंत्री को चुनौती दी गई है।
Neeraj Udwani killed in Pahalgam Attack
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मरने की खबर है। सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में एक व्यक्ति को उत्तराखंड का निवासी बताया गया था। लेकिन अब उत्तराखंड सरकार द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि नीरज उडवानी उत्तराखंड के निवासी नहीं है। बताया गया है कि नीरज उदवानी राजस्थान जयपुर के मालवीय नगर के निवासी हैं।