कोटद्वार: यहाँ एक युवक ने किसी मामूली बात पर धारदार हथियार से अपनी माँ की जान ले ली, आरोपी ने एक के बाद एक कई वार किए साथ ही उसने एक ऊँगली भी काट दी और फिर मौके से फरार हो गया, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Son Killed His Mother By Stabbing Her With A Knife in Uttarakhand
जनपद पौड़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के आम पड़ाव में 45 वर्षीय थाईरा वेगम अपने परिवार के साथ रहती है, बताया जा रहा है कि शादीशुदा बेटे और माँ के बीच किसी मामूली बात पर बहस हो गई। इसपर बेटे असरफ का आपा खो गया और गुस्से में उसे कुछ दिखाई न दिया उसने चाकू से अपनी माँ पर कई वार कर दिए, इतना ही नहीं आरोपी ने माँ की एक ऊँगली भी काट दी। जिसके बाद महिला बेहोश हो गई, परिजन तत्काल उन्हें राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस मुस्तैद
राजकीय बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी विजयेश भारद्वाज ने बताया कि महिला थाईरा बेगम की एक उंगली कटी हुई है और शरीर के ऊपरी हिस्से पर धारदार हथियार से कई घाव बने हुए हैं। इसके अलावा रीढ़ की हड्डी पर भी एक बड़ा घाव है। दुख की बात है कि महिला की मृत्यु हो गई है। मृतका का जल्द ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। कोटद्वार कोतवाली की बाजार पुलिस चौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोटद्वार कोतवाली ने बताया कि आरोपी युवक असरफ फरार हो गया है। पुलिस ने टीम का गठन कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में दबिश जारी है।