उत्तराखंड रुद्रपुरCyber Thugs Duped A Man Of Lakhs Of Rupees In Rudrapur

उत्तराखंड: टेलीग्राम पर घर बैठे पैसा कमाने के लालच ने युवक के गंवाए लाखों रुपये

ऑनलाइन धोखाधड़ी आजकल आम हो गया है आए दिन ठग किसी न किसी को अपना शिकार बनाकर लाखों चट कर जाते हैं।

Cyber Crime: Cyber Thugs Duped A Man Of Lakhs Of Rupees In Rudrapur
Image: Cyber Thugs Duped A Man Of Lakhs Of Rupees In Rudrapur (Source: Social Media)

रुद्रपुर: यहाँ एक युवक से ऑनलाइन मोटी कमाई झांसा देकर साइबर ठगों ने सवा छह लाख रुपये ठग लिए। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब मामले की जांच चल रही है।

Cyber Thugs Duped A Man Of Lakhs Of Rupees In Rudrapur

मिली जानकारी के अनुसार दीपक नैनवाल वार्ड 39 जगतपुरा निवासी (रुद्रपुर) ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 27 अप्रैल की सुबह अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया था। उसने खुद को एक कम्पनी कर्मचारी बताते हुए ऑनलाइन काम करके पेंसे कमाने का लालच दिया। जिसके बाद पीड़ित ने उसके बोलने पर 200 रुपये ज्वाइनिंग फीस देकर एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया। फिर ठग ने उसे एक टास्क देकर साथ हजार रुपए जमा करने को कहा और फिर बताया कि धनराशि का कुल लाभ दस हजार हो गया है। लेकिन जब युवक ने उन्हें निकालने की बात कहीं तो उसने गलती बताकर अकाउंट सीज कर दिया।

खाता सीज करके दोबारा शुरू करने पर वसूलता था पैंसे

अब खाते को शुरू करने के लिए उसने 27,450 रुपये का भुगतान करने को कहा फिर दोबारा से 1,88,000 रुपये जमा करने की मांग की और अब पूरी धनराशि को लाभांश सहित डेशबोर्ड पर 3,36,000 रुपये दिखाया गया। जब फिर से युवक ने उन्हें निकालने को कहा तो उसने फिर से गलती बताकर खाता दोबारा सीज कर दिया और अब फिर से खाते को शुरू करने के लिए 3,76,000 रुपये मांगे। जब फिर से युवक ने मांगी गई धनराशि डाली और अब उसके डेशबोर्ड में कुल 8,61,000 रुपये दर्शाया गया। युवक ने जब पूरी धनराशि निकालनी चाही तो फिर से उसने वही पैंतरा अपनाया और खाता सीज होने की बात कहकर पेंसे मांगे। इस पर युवक को ठगी का संदेह हुआ और उसने भुगतान करना बंद कर दिया। युवक ने बताया कि 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उसने 6,25,900 रुपये बताए गए बैंक खातों और यूपीआई आईडी में ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से रहे सावधान!

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है सतर्कता और जागरूकता। आजकल इंटरनेट पर अनेक धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं और इसमें से कई ऐसी होती हैं जिन्हें पहचानना कठिन हो सकता है। जब भी कोई आपसे ऑनलाइन में धन की मांग करता है, तो सतर्कता बरतें और सच्चाई की पुष्टि करें। यदि कुछ संदेश या प्रस्ताव अत्यधिक लालचाहट दिखाते हैं, तो संभावना है कि वे धोखाधड़ी हो सकते हैं। ध्यान दें और अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को पहलू में रखें।