हरिद्वार: उत्तर प्रदेश परिवहन प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर दिल्ली से उत्तराखंड के रूट पर एसी बसों को उतार कर अपनी कमाई बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। प्रॉफिट शेयरिंग पॉलिसी के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन दिल्ली से उत्तराखंड के 3 नए रूटों पर एसी बस चलाने की तैयारियों में जुट गया है। जी हां, यह रूट होंगे हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून। इन रूटों पर जल्द ही एसी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली से उत्तराखंड रूट पर सबसे अधिक कमाई उत्तराखंड रोडवेज कर रहा है। यह रूट वीआईपी श्रेणी में आता है और कमाई के मामले में इस रूट को कई वर्ष पहले ही दर्जा मिल गया है। उत्तर प्रदेश रोडवेज के लिए उत्तराखंड का रूट सबसे अधिक लाभकारी माना जाता है। इसी को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर इस रूट पर एसी बसों को उतार कर अपनी कमाई बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश रोडवेज ने इस रूट पर 7 बसों को उतारा था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बनेगी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल, सिर्फ 1 घंटे में पहुंचेंगे देहरादून से टिहरी