उत्तराखंड उत्तरकाशीSTUDENTS STUCK IN SNOWFALL UTTARKASHI

उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के बीच जंगल में फंसे 7 छात्र, एक छात्र अनुज सेमवाल की मौत

बड़कोट आईटीआई के 7 छात्र पोलगांव और राडी के बीच रास्ता भटक गए थे। इनमें से एक छात्र की मौत हो गई

उत्तराखंड न्यूज: STUDENTS STUCK IN SNOWFALL UTTARKASHI
Image: STUDENTS STUCK IN SNOWFALL UTTARKASHI (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: यह दुखद खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है। बर्फबारी में रास्ता बंद होने के कारण कुछ छात्र अपने घरों के लिए निकले थे। यह 7 छात्र रास्ता भटक गए और बर्फबारी के बीच कहीं फस गए थे। इन में से एक छात्र की मौत हो गई है। बड़कोट आईटीआई के 7 छात्र पोलगांव और राडी के बीच रास्ता भटक गए थे। इन छात्रों के नाम सूरज प्रह्लाद शुभम राजन विशाल और अनुज बताए जा रहे हैं। यह सभी आईटीआई के छात्र हैं। यमुनोत्री हाईवे बंद होने के कारण इन छात्रों को घर जाने के लिए बड़कोट से कोई वाहन नहीं मिला। इसके बाद यह सब ही पैदल ही उत्तरकाशी की ओर चल पड़े। बताया जा रहा है कि जंगल में भारी बर्फ बिछी थी और इस वजह से ही सभी छात्र रास्ता भटक गए। बताया जा रहा है कि वह मुराल्टा के जंगलों में कहीं फस गए थे । आस पास कोई गांव नहीं था और ना ही कोई आबादी थी इस वजह से उन्हें ठिकाना भी नहीं मिल सका। कड़ाके की ठंड में उनके साथ ही अनुज सेमवाल की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। इस बीच विशाल और राजन आगे निकले और किसी तरह से अपने फंसे होने की सूचना प्रशासन तक पहुंचाएं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने छात्रों का पता लगाया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि का सुरेऊ गांव, यहां लोगों पर सांप के काटे का असर नहीं होता..यहां पूजे जाते हैं नागदेव