उत्तराखंड अल्मोड़ाshort film joseph born in grace is in oscar race

उत्तराखंड में बनी शॉर्ट फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल, पाखुड़ा गांव में हुई थी शूटिंग

ऑस्कर की रेस में शामिल हुई उत्तराखंड में बनी शॉर्ट फिल्म 'जोसफ बोर्न इन ग्रेस'..जानिए इस बारे में सब कुछ

joseph born in grace: short film joseph born in grace is in oscar race
Image: short film joseph born in grace is in oscar race (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: हमारे आस-पास अनगिनत कहानियां बिखरी पड़ी हैं। पहाड़ के होनहार युवा इन कहानियों को शब्द दे रहे हैं, इनमें रंग भर रहे हैं और इन्हें देश-दुनिया तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। शॉर्ट फिल्म 'जोसफ बोर्न इन ग्रेस' भी ऐसी ही कहानी है, जिसने उत्तराखंड को खुद पर गर्व करने का अवसर दिया है। दरअसल शॉर्ट फिल्म 'जोसफ बोर्न इन ग्रेस' ऑस्कर के लिए चयनित पहली लिस्ट में जगह पा गई है, और उम्मीद है ये ऑस्कर जीतेगी भी। इस फिल्म को रानीखेत के पाखुड़ा गांव में शूट किया गया है। ये गांव चैबटिया में है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की अलग-अलग जगहों में हुई। फिल्म में अनामिका गोस्वामी डोना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अनाथ-बेसहारा बच्चों की कहानी पर आधारित है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कबाड़ वाला निकला शातिर चोर, पुलिस ने बरामद की महंगी गाड़ियां..ऐसे हुआ खुलासा
फिल्म 'जोसफ बोर्न इन ग्रेस' की कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसकी मां जंगल में छोड़ देती है। बच्चे का नाम जोसफ है, उसे चर्च के फादर ओहारा गोद लेते हैं। बच्चे की देखभाल मोलाराम करते हैं। बच्चा बड़ा होने पर पढ़ाई के लिए देहरादून जाता है। वहां कुकिंग की ट्रेनिंग लेता है, लेकिन इसी बीच उसे नशे की लत लग जाती है। फादर ओहारा बच्चे को अपने दोस्त के घर भेज देते हैं, ताकि वो नशे की लत से दूर हो सके। फिल्म की शूटिंग अवकाश प्राप्त कर्नल गोस्वामी के बगीचे में भी की गई है, जो कि पाखुड़ा में है। फिल्म में विक्टर बनर्जी, सुब्रत दत्ता, सुधीर पाल्सने और दर्शन जुयाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता अशोक महापात्र हैं, जबकि निर्देशन सुशांत मिश्रा ने किया है। फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल है, उम्मीद है ऑस्कर तक का सफर भी जरूर तय करेगी। फिल्म की पूरी टीम को राज्य समीक्षा की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं..