उत्तराखंड टिहरी गढ़वालRing road to be maid in tehri lake

टिहरी झील बनेगी वर्ल्ड क्लास, चारों तरफ होगी 288 km लंबी रिंग रोड..मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

उत्तराखंड की टिहरी झील को अब और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जानिए अब यहां क्या क्या होने वाला है।

उत्तराखंड न्यूज: Ring road to be maid in tehri lake
Image: Ring road to be maid in tehri lake (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: टिहरी झील यानी उत्तराखंड की शान। इस झील को अब वर्ल्ड क्लास टूरिज्म के अगले लेवल पर ले जाने के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं। अबनई मुहिम रंग लाई तो टिहरी झील के चारों तरफ बेहद खूबसूरत और सभी सुविधाओं लैस रिंग रोड होगी। जी हां झील के चारों तरफ 288.6 किलोमीटर लंबी और 21 मीटर चौड़ी रिंग रोड बनेगी। सड़क में ही फुटपाथ, होटल, साइकिल ट्रैक, पेट्रोल पंप, पार्किंग, लेक व्यू प्वाइंट, ट्रॉली, टॉयलेट और तमाम सुविधाएं होंगी। अगर ऐसा होता है कि उत्तराखंड पर्यटन की दिशा में नया मुकाम हासिल कर सकता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा रिंग रोड की डीपीआर का प्रपोजल शासन को दोबारा भेजा गया है। अब जानिए कि प्लान क्या है।
रिंग रोड से टिहरी डैम होते हुए गडोलिया, पिलखी, घनसाली, सेंदुल और पिपोला तक 66.4 किलोमीटर सड़क के विस्तारीकरण की बात कही गई है।
पिपोला से घोंटी पुल होते हुए म्यूड़ा तक 16 किमी नई सड़क बनेगी।
म्यूड़ा से पिपलडाली पुल तक 8 किमी की सड़क बनेगी।
पीपलडाली पुल से सांदणा बैंड तक 14 किमी की सड़क बनेगी।
सांदणा बैंड से रौलाकोट तक 12 किलोमीटर की सड़क बनेगी।
डोबरा से मोटणा बैंड तक 9 किमी की सड़क बनेगी।
मोटणा बैंड से मदननेगी और चौंदार तक तीन-तीन किलोमीटर की सड़क बनेगी।
चौंदार बैंड से स्यांसू तक 14 किमी सड़क बनेगी।
स्यांसू से मणीदेवीधार तक 28.2 किमी सड़क बनेगी।
नकोट से स्यांसू तक आठ किलोमीटर सड़क बनेगी।
स्यांसू से स्यांसू पुल तक 3 किलोमीटर की सड़क बनेगी।
स्यांसू से डोबरा जाख तक 23.6 किमी की सड़क बनेगी।
डोबरा से कोटी कालोनी तक पांच किलोमीटक और कोटी से टिहरी डैम तक चार किलोमीटर सड़क बनेगी।
डबल लेन रिंग रोड के एक किनारे पर पैदल फुटपाथ होगा, साइकिल ट्रैक होगा।
सड़क के बीचों-बीच में 6 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी।
इसके अलावा यहां पेट्रोल पंप, होटल, पार्किंग, व्यू प्वाइंट, ढाबे, शौचालय आदि बनाए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजक्ट में करीब 15 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में 11 साल के बच्चे का अद्भुत आविष्कार, हवा से चलने वाली बाइक बना दी