उत्तराखंड अल्मोड़ाALMORA FINE ON WOMEN IN HOSPITAL EATING GUTKHA

उत्तराखंड: हॉस्पिटल में गुटखा खा रही थी महिला कर्मचारी, कटा 500 रुपये का चालान

पहल अच्छी है...लेकिन सवाल ये भी है कि क्या पुरुष कर्मचारियों पर भी ऐसी ही कार्रवाई होती है ? पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड न्यूज: ALMORA FINE ON WOMEN IN HOSPITAL EATING GUTKHA
Image: ALMORA FINE ON WOMEN IN HOSPITAL EATING GUTKHA (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: खबर अल्मोड़ा से है...जहां एक महिला कर्मचारी पर आरोप है कि वो जिला चिकित्सालय के दंत विभाग के कार्यालय कक्ष में गुटखा खा रही थी। आरोप है कि महिला गुटखा खाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रमुख चिकित्साधीक्षक की जैसे ही इस पर नजर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल फोन किया और पहले महिला को फटकार लगाई। इसके बाद सुरक्षा कर्मी को मौके पर भेजा गया और महिला का 500 रुपये का चालान काटा गया। जिला चिकित्सालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा इन सीसीटीवी कैमरों से ये भी देखा जाता है कि कहीं कोई चिकित्सालय परिसर में कोई गंदगी तो नहीं कर रहा। सभी कैमरों की स्क्रीन PMS डॉक्टर प्रकाश वर्मा के ऑफिस में है। यहां इन कैमरों के जरिए सब कुछ नज़र आ जाता है। इसी बीच दंत चिकित्सा विभाग के ऑफिस रूम में महिला कर्मचारी गुटखा खाते हुए पकड़ी गई। जब पीएमएस ने ये सब कुछ कैमरे में देखा तो, उसी वक्त फोन करके महिला कर्मचारी को लताड़ लगा दी। अब सवाल ये है कि क्या ऐसी ही कार्रवाई पुरुषों पर भी होती है? जगजाहिर है कि गुटखा खाने के मामले में पुरुष ही महिलाओं से आगे हैं। खैर PMS ने सुरक्षा कर्मी को कार्यालय में भेजा और तुरंत महिला का चालान काटकर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया। वैसे आपको ये भी बता दें कि इसी जिला चिकित्सालय परिसर में खुले में लघुशंका करने पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है। पहल अच्छी है, देखना है कि आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में मौजूद वो गुफा, जहां पल पल हो रही है कलियुग के अंत की गणना