उत्तराखंड उत्तरकाशीcylinder catch fire in kharsali village uttarakhand

उत्तराखंड के खरसाली गांव में फटा सिलेंडर, बाल-बाल बचे लोग...जिंदा जली बछिया

घर के सदस्य दूसरे कमरों में सो रहे थे कि तभी तेज धमाके की आवाज से उनकी नींद खुल गई...फिर क्या हुआ यहां पढ़ें

उत्तराखंड न्यूज: cylinder catch fire in kharsali village uttarakhand
Image: cylinder catch fire in kharsali village uttarakhand (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: आमतौर पर हम सभी लोग खाना पकाने के लिए घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। पर ये गैस सिलेंडर कब बम बन जाए, कहा नहीं जा सकता। आए दिन गैस सिलेंडर में हुए धमाकों की खबरें सामने आती हैं, पर हम इन्हें बस एक सूचना समझ कर इग्नोर कर देते हैं। गैस लीकेज और गैस सिलेंडर के रखरखाव को लेकर बरती गई यही लापरवाही अक्सर हादसे का सबब बनती है। अब उत्तरकाशी में ही देख लें, यहां घर की रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया। देखते ही देखते घर में आग लग गई, वो तो शुक्र है कि हादसे के वक्त रसोईघर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो जाती। आग की चपेट में आने से एक बछिया की मौत हो गई, घर में रखा जरूरी सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। हादसा खरसाली गांव में हुआ, ये वही गांव है, जहां मां यमुना शीतकाल के दौरान प्रवास करती हैं। पूरा मामला क्या है आगे पढ़ें...

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड में भारी बारिश- भूस्खलन, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद..5 जिले सावधान रहें
देर रात रतनमणि उनियाल के घर में तेज धमाका हुआ। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए। परिवार के सदस्य भी समझ नहीं पाए कि अचानक हुए धमाके की वजह क्या है। परिवार के लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि रसोई में आग लगी हुई है। चारों तरफ सिलेंडर के टुकड़े बिखरे हुए थे। तब तक गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घरों से पानी ला-लाकर आग बुझाई। आग की वजह से रसोई और गौशाला के साथ ही एक कमरे मे रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग से घर को भी काफी नुकसान हुआ है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि हादसे के वक्त वो दूसरे कमरों में सो रहे थे, अगर वो रसोई के आस-पास होते तो उनके साथ भी अनहोनी हो सकती थी। आग में झुलसने की वजह से एक बछिया की मौत हो गई है। बहरहाल प्रशासन ने राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया गया है, जो कि आग से हुए नुकसान का आंकलन करेगी।