उत्तराखंड देहरादूनbadrinath and gangotri highway land slide

उत्तराखंड में भारी बारिश- भूस्खलन, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद..5 जिले सावधान रहें

बदरीनाथ -गंगोत्री हाई-वे बंद पड़ा है। इस बीच उत्तराखंड के 5 जिलों भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उत्तराखंड न्यूज: badrinath and gangotri highway land slide
Image: badrinath and gangotri highway land slide (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और तबाही का दौर लगातार जारी है। जगह जगह बारिश और भूस्खलन से करीब 50 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। पाल्के बंद होने से कई यात्री फंसे हैं। इस बीच बड़ी खबर ये है कि बदरीनाथ हाईवे और गंगोत्री हाईवे पर जबरदस्त भूस्खलन आया है। इस वजह से दोनों हाईवे बंद हो गए हैं। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर भूकंप आया है और चुंगी बडेथी के पास रास्ता बंद हो गया। बताया जा रहा है कि बाईपास मार्ग से यातायात का संचालन हो रहा है लेकिन वो भी खतरे से खाली नहीं है। इसके अलावा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दो जगह भूस्खलन आया है। इस वजह से ये मार्ग भी बंद पड़ा है। बताया जा रहा है कि थाना मुनि की रेती के तपोवन से एक किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन आया है। मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है और जेसीबी लगाकर एनएच की टीम मलबा हटा रही है। इसके अलावा गूलर और शिवपुरी के बीच भी हाईवे पर भारी मलबा आया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - पहाड़ के 3 नौजवानों पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला...दो की मौत, 1 की हालत बेहद गंभीर
इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा भी उत्तराखंड क 5 जिलों को चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई है। हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने संबंधित जिला अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: