उत्तराखंड पिथौरागढ़The car of the youths returning from army recruitment fell into the river

Uttarakhand: नदी में गिरी सेना भर्ती से लौट रहे युवकों की कार, चमत्कार से बची 9 लोगों की जान

सेना भर्ती से लौट रहे युवाओं की ईको कार शाम को अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवायल पुल से लोहावती नदी में जा गिरी. हादसे में चालक समेत नौ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Car Accident in Pithoragarh: The car of the youths returning from army recruitment fell into the river
Image: The car of the youths returning from army recruitment fell into the river (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: चंपावत पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं की कार अनियंत्रित होकर लोहाघाट लोहावती नदी में गिर गई। हादसे में नौ युवक घायल हो गए।

The car of the youths returning from army recruitment fell into the river

सोमवार को मध्य प्रदेश के युवाओं की ईको कार शाम को अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवायल पुल से लोहावती नदी में जा गिरी. हादसे में चालक समेत नौ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस युवाओं ने सभी घायलों को लोहावती नदी से निकालकर 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायल युवाओं का इलाज चल रहा है।
घायलों की जान बचाने में स्थानीय युवा अजय ढेक, नगर पालिका के कर्मचारी सुमित गड़कोटी की भूमिका सराहनीय रही. दोनों युवाओं ने जान की परवाह ना करते हुए पुलिस व फायर टीम के साथ घायलों को रेस्क्यू किया. बचाव अभियान में नगर पालिका ईओ सौरभ नेगी, प्रमोद महर, राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार, 112 कर्मी, एएसआई गोपाल सनवाल, ललित रावल, चीता पुलिसकर्मी सुनील कुमार, संजय जोशी आदि शामिल रहे. वाहन चालक पिथौरागढ़ का निवासी बताया जा रहा है. अन्य आठ घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो पिथौरागढ़ सेना भर्ती से शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।