उत्तराखंड अल्मोड़ाFamily Died After Their Car Fell Into A 150 Meter Deep Gorge

Uttarakhand: 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, डॉक्टर पति, नर्स पत्नी समेत बेटे की दर्दनाक मौत

बीते दिन एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें पूरा परिवार ही ख़त्म हो गया। घायल बेटे ने दूसरे दिन सड़क तक पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

Road Accident in Almora: Family Died After Their Car Fell Into A 150 Meter Deep Gorge
Image: Family Died After Their Car Fell Into A 150 Meter Deep Gorge (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: यहाँ पर स्याल्दे के पास में एक कार 150 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें पति-पत्नी समेत आठ साल के बेटे की मौत हो गई और 11 साल का बेटा घायल हुआ है।

Family Died After Their Car Fell Into A 150 Meter Deep Gorge

जनपद अल्मोड़ा से एक बहुत ही दुःख भरी खबर सामने आ रही है। बीते सोमवार को यहाँ एक बहुत बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें चिकित्सक पिता, नर्स पत्नी और आठ साल के बचे की मौत हो गई। हदसा अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के पासजहाँ एक कार 150 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी।

पत्नी और बच्चों को छोड़ने जा रहे थे डॉक्टर

मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह रुड़की में एक निजी क्लिनिक चलाते हैं बीते सोमवार को वे अपनी पत्नी शशि, बेटी अदिति और बेटे आदि के साथ घर से देघाट को रवाना हुए थे। दोपहर के तीन बजे परिजनों से संपर्क के दौरान अचानक सम्पर्क कट गया। जिसके बाद मृतका के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन खोजबीन के बाद भी कोई पता न चला। फिर आज सुबह मंगलवार को घायल बेटा किसी तरह से सड़क तक पहुंचाई तब जाकर घटना का पता चला। पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस जांच में जुटी है।