उत्तराखंड हल्द्वानीHaldwani scooty hadsa newlywed death

उत्तराखंड: स्कूटी के टायर में फंसी साड़ी, नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, पति की हालत गंभीर

अनीता की साड़ी स्कूटी में फंस गई और अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बेकाबू स्कूटी गहरी खाई में गिर गई।

Haldwani Scooty Hadsa: Haldwani scooty hadsa newlywed death
Image: Haldwani scooty hadsa newlywed death (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। अब एक दुखद हादसे की खबर हल्द्वानी से सामने आई है।

Haldwani scooty hadsa newlywed death

शादी के कुछ महीने बाद मंदिर दर्शन को जा रहे पति पत्नी हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा पति घायल हो गए। हल्द्वानी में गौलापार के रहने वाले किशन लाल अपनी पत्नी अनीता के साथ हैड़ाखान मंदिर गए थे। दर्शन करने बाद दोनों स्कूटी पर वापस लौट रहे थे। तभी एक दर्दनाक हादसा हो गया। अनीता की साड़ी स्कूटी में फंस गई और अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बेकाबू स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पति-पत्नी को बिना वक्त गंवाए खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं रक्षाबंधन से पहले नवविवाहिता की मौत से मायके और सुसराल दोनों में कोहराम मच गया है