उत्तराखंड देहरादूनheavy rain in dehradun school closed 5 september

देहरादून में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, कई जगह स्कूलों की छुट्टी

5 सितंबर को मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संबंधित शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे।

dehradun rain school closed: heavy rain in dehradun school closed 5 september
Image: heavy rain in dehradun school closed 5 september (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादूनवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। आज जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।

dehradun school closed 5 september

इसे देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से जिले के कुछ क्षेत्रों में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 5 सितंबर को मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संबंधित शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। संबंधित प्रधानाचार्यों को राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय-शासकीय विद्यालय (जूनियर/माध्यमिक ), निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसे 5 सितंबर को बंद रखने को कहा गया है। शिक्षा अधिकारी ने संबंधित संस्था प्रबंधकों को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करने को कहा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

dehradun weather update 5 september

साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी रायपुर, सहसपुर को इस निर्देश संबंधी सूचना अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों को देने के लिए कहा गया है। बात करें मौसम की तो राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में रविवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के चलते राजधानी की सड़कों के साथ ही चौराहों पर जलभराव होने से शहरियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के चलते सरखेत में बांदल नदी का रौद्र रूप देखकर वहां लोग दहशत में आ गए। पानी बढ़ता देख लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। कई जगह बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। देहरादून के लिए आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।