उत्तराखंड ऋषिकेशDangerous stunt video of girl on Rishikesh Laxman Jhula goes viral

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में लड़की का जानलेवा स्टंट, हाथ फिसला और नदी में गिरी..देखिए वीडियो

Rishikesh Laxman Jhula की लड़की का एक Dangerous stunt video वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-उत्तराखंड टुडे)

Laxman Jhula Girl Stunt Video: Dangerous stunt video of girl on Rishikesh Laxman Jhula goes viral
Image: Dangerous stunt video of girl on Rishikesh Laxman Jhula goes viral (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में भी खतरों के खिलाड़ी कम नहीं हैं। खतरों से खेलना यहां के लोगों की पुरानी आदत है। अब देखिए ना, ऋषिकेश की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में योगनगरी ऋषिकेश में युवती अपनी जान की बाजी लगाते हुए लक्ष्मण झूला पुल के सपोर्ट एंड वायर पर चलने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है। Rishikesh Laxman Jhula girl Dangerous stunt video वीडियो में अचानक से ही लड़की का हाथ छूट जाता है और वह गंगा में गिर जाती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 10 से 12 दिन पुरानी है। यह भी बताया जा रहा है कि जो युवती अपनी जान की बाजी लगाते हुए लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग वायर पर चलने की कोशिश कर रही थी और जिसका हाथ छूट गया था और हाथ टूटने पर वह सीधा गंगा नदी में जा गिरी थी उसको राफ्ट संचालक ने बचा लिया है। हालांकि इस वीडियो के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। मगर यह वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

ये मामला थाना मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है। संबंध में जब दोनों थानों से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने इस तरह की कोई भी घटना होने से इनकार कर दिया है। जबकि यह मामला शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-उत्तराखंड टुडे)

सब्सक्राइब करें: