उत्तराखंड देहरादूनDehradun Defense Enclave Swati Murder Case Update

देहरादून: लव मैरिज के बाद कर्ज में डूबा सौरभ, शुरू हुए पत्नी से झगड़े..गला रेतकर मार डाला

इस मामले में अब तक जो बातें सामने आ रही हैं, वो यहीं है कि आर्थिक तंगी की वजह से सौरभ ने अपनी पत्नी को मार डाला

Dehradun Saurabh Swati Murder: Dehradun Defense Enclave Swati Murder Case Update
Image: Dehradun Defense Enclave Swati Murder Case Update (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के डिफेंस इनक्लेव में स्वाति हत्याकांड से हड़कंप मच गया। स्वाति के पति सौरभ ने चाकू से अपनी पत्नी का गला रेता और उसके बाद भाग गया। मामले में अब तक जो जानकारी मिली हैं, उसमें खास बात ये है कि सौरभ और स्वाति के बीच लव कम अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों से शादी से कई साल पहले से एक दूसरे को जानते थे। शादी के बाद कोरोना की पहली लहर में सौरभ का कारोबार टूट गया था। इसके बाद उसने नौकरी शुरू की तो दूसरी लहर में नौकरी भी छूट गई। बहन की शादी पिछले साल हुई, जिसके लिए उसने कर्ज लिया था। अब सौरभ कर्ज में डूब चुका था। आए दिन घर में स्वाति से झगड़े हो रहे थे। दोनों की 6 साल की बेटी और 10 महीने का एक बेटा भी है। पति पत्नी के बीच झगड़े ऐसे बढ़ गए कि एक दिन सौरभ ने तंग आकर अपनी ही पत्नी का गला रेत दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कर्ज के साथ ही अब वह घर का खर्च चलाने के लिए पड़ोसी और दोस्तों से कर्ज ले रहा था। कुछ पैसे पत्नी स्वाति भी सौरभ से मांग रही थी, लेकिन काफी दिनों से वह पैसों का जुगाड़ नहीं कर पा रहा था। सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी ने मीडिया को जानकारी दी कि दोनों की लव कम अरेंज मैरिज हुई थी। वो स्वाति को शादी से पहले पसंद करता था। पूछताछ में पुलिस को सौरभ ने ये जानकारी दी हैं। पता लगा कि सौरभ हाल में आर्थिक तंगी में था। बीते तीन महीने से उसने अपने मकान का किराया नहीं दिया था। इतना ही नहीं हाल में पड़ोसी से साढ़े सात हजार रुपये उधार लिए थे।