चमोली: हैरानी की बात है कि 65 साल का बुजुर्ग Keshar Singh Chamoli district के Gairsain में charas की तस्करी कर रहा था। उत्तराखंड में धड़ल्ले से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। पहले केवल शहरी जिलों तक ही सीमित रहने वाले नशे के सौदागर अब पहाड़ चढ़ रहे हैं और पहाड़ों का माहौल भी खराब कर रहे हैं। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने भी अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में नशे के तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चमोली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। चमोली पुलिस ने गैरसैंण में 1 किलो चरस के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। एसओजी एडीटीएफ निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में एसओजी चमोली और थाना गैरसैण पुलिस के संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए 1 किलो चरस के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग केशर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। केशर सिंह की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है और पुलिस ने उसको डेढ़ लाख रुपए की चरस की तस्करी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। बुजुर्ग के पास से पकड़ी गई चरस की कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
इंस्पेक्टर मनोज नेगी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर दिया गया है और उसको जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि गिरफ्तार आरोपी नशे की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया हो। इससे पहले भी 2015 में एनडीपीसी एक्ट के तहत बुजुर्ग के ऊपर मुकदमा दर्ज हो रखा है। चमोली पुलिस द्वारा पकड़ी गयी चरस की कीमत अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है। चरस के साथ पकड़े गये अभियुक्त और इस कार्रवाही की जानकारी देते हुये एसओजी, एडीटीफ के इंस्पेक्टर मनोज नेगी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गैरसैंण में एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।। Chamoli district police के इंस्पेक्टर मनोज नेगी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त Keshar Singh के विरुद्ध थाना charas तस्करी में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 3 मुकदमे पहले भी दर्ज हैं।चरस के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी की इस बड़ी कार्रवाही में पुलिस टीम में निरीक्षक एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी, अंकित पोखरियाल, महेन्द्र रावत, रविकान्त आर्य, सोबन सिंह मौजूद रहे ।