उत्तराखंड नैनीताल11 year old creates world record riya Paladia gymnast

उत्तराखंड: 11 साल की बेटी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दुकान चलाने वाले पिता का सिर गर्व से ऊंचा

उत्तराखंड की 11 साल की रिया को आप भी बधाई दें। इस बेटी ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने में सफलता पाई है।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स: 11 year old creates world record riya Paladia gymnast
Image: 11 year old creates world record riya Paladia gymnast (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड की बेटियों का वास्तव में कोई सानी नहीं है। ये बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं और सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं। अब 11 साल की रिया को ही ले लीजिए। 11 साल की रिया ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। हल्द्वानी के गौलापार की रहने वाली 11 साल की रिया ने अनोखा कारनामा किया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नेशनल हेड की निगरानी में रिया ने 1 मिनट में 21 बार निरालांबा चक्रासन करके दिखाया। अब तक यह रिकॉर्ड कर्नाटक की खुशी के नाम दर्ज था। खुशी ने 1 मिनट में 14 बार निरालांबा चक्रासन किया था। अब ये रिकॉर्ड रिया के नाम दर्ज हो गया है। रिया के पिता जनरल स्टोर चलाते हैं और उनका कहना है कि अब उन्हें उनकी बेटी के नाम से पहचाना जाएगा

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि की इन महिलाओं को सलाम..एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, 4 गांवों में शराब एकदम बंद
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड ने रिया के रिकॉर्ड बनाने की घोषणा की और इस बेटी को प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया। अब रिया के निरालांबा चक्रासन की जांच वीडियो एक्सपर्ट करेंगे और इसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। रिया का कहना है कि वह बड़ी होकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं। वह जिमनास्टिक में कुछ अच्छा कर दिखाना चाहती है। 11 साल की रिया रोजाना 10 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करके ट्रेनिंग के लिए पहुंचती है। उनके पिता जनरल स्टोर चलाते हैं और उनका कहना है कि अब उन्हें उनकी बेटी यानी रिया के नाम से पहचाना जाएगा। वास्तव में पिता ने एक सपना देखा था और अब वह सपना पूरा होने की कगार पर है फुल। रिया को राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं