राज्य समीक्षा
उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: खुले में फेंकी मिली बच्चे की लाश, कुत्ते के जबड़े से छुड़ाकर किया गया अंतिम संस्कार
उत्तराखंड: खुले में फेंकी मिली बच्चे की लाश, कुत्ते के जबड़े से छुड़ाकर किया गया अंतिम संस्कार
रामेश्वर घाट में किसी ने शिशु के शव को खुले में छोड़ दिया था, जिसे एक कुत्ता जबड़े में दबोच कर ले गया...
कोमल नेगी
Nov 21 2019 12:49PM
pithoragarh
2636
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक मासूम की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को खुले में छोड़ दिया। बच्चे के शव के पास आवारा पशुओं का जमघट लग गया। तभी एक कुत्ते ने बच्चे के शव को अपने जबड़े में दबाया और यहां-वहां दौड़ने लगा। लोगों ने जब कुत्ते को बच्चे का शव लेकर जाते देखा तो उनके रौंगटे खड़े हो गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिस वक्त लोग वहां पहुंचे उस वक्त कुत्ते ने शिशु के सिर को अपने जबड़े में दबाया हुआ था। कुत्ता शव को जबड़ों में उठाकर ले जाने लगा तो लोगों ने उसके पीछे दौड़ लगा दी और किसी तरह कुत्ते के जबड़ों से शिशु का शव छुड़ाया। घटना रामेश्वर घाट की है। जहां किसी ने शिशु के शव को खुले में छोड़ दिया था। जब एक कुत्ता बच्चे के शव को जबड़ों में उठाकर ले जाने लगा तो कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। काफी दूर तक पीछा करने के बाद कुत्ते के जबड़ों से शिशु का शव छुड़ाया जा सका। घटना मंगलवार की है। यशवंत महर और उनके साथी शव यात्रा में रामेश्वर घाट गए थे, तभी इन लोगों ने एक कुत्ते को कपड़ों में लिपटे शिशु को ले जाते देखा। काफी मशक्कत के बाद कहीं जाकर शव को कुत्ते के जबड़ों से छुड़ाया जा सका। बाद में स्थानीय लोगों ने शिशु के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, मौके से घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 10 साल पहले लापता हुआ जवान घर लौटा, गांव वालों ने कहा-चमत्कार