उत्तराखंड padeep singh kharola become sachiv aviation

उत्तराखंड के सपूत को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, सामने खड़ी हैं बड़ी चुनौतियां

उत्तराखंड के एक और लाल को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बात साफ है कि अब उत्तराखंड के सपूतों के कंधें पर बड़ी जिम्मेदारियां आ रही हैं।

उत्तराखंड: padeep singh kharola become sachiv aviation
Image: padeep singh kharola become sachiv aviation (Source: Social Media)

: उत्तराखंड के लोग केंद्रीय सेवाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। केंद्र सरकार ने पहाड़ की प्रतिभाओं पर भरोसा जताकर उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इन लोगों में अब आईएएस प्रदीप सिंह खरोला का नाम भी जुड़ गया है। केंद्र सरकार ने आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को सचिव नागरिक उड्डयन नियुक्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश में हर्ष का माहौल है। केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। आईएएस प्रदीप सिंह खरोला उत्तराखंड मूल के हैं। वो इससे पहले भी महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सचिव बनने से पहले वे एयर इंडिया में बतौर सीएमडी काम कर रहे थे। प्रदीप खरोला 1985 के कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं। प्रदीप सिंह खरोला को साल 2017 में एयर इंडिया में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली थी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड में सवर्ण आरक्षण लागू, बेरोजगार युवाओं के बंपर फायदा
उन्हें एयर इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया था। अब उन्हें उड्डयन सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। पूर्व सचिव राजीव नयन चौबे के सेवानिवृत्त होने के बाद से ये पद खाली था। राजीव नयन चौबे 31 जनवरी को रिटायर हुए थे। उनके बाद ये जिम्मेदारी आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को मिली है। 56 साल के प्रदीप खरोला ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद आईआईटी दिल्ली से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में पीएचडी की है। बेंगलुरु मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर से पहले खरोला कर्नाटक अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं। केंद्र ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उन पर घाटे से जूझ रही एयर इंडिया को घाटे से बाहर निकालने की भी चुनौती है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - रुद्रप्रयाग के दो जांबाज...जान की बाजी लगाकर नदी के बीच से निकाला शव
आइए अब आपको बताते हैं कि अब तक उत्तराखंड के कितने लोग हैं, जो केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे उत्तराखंड के लोग
घीड़ी बानेलस्यू, पौड़ी के अजीत डोभाल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।
नैनीताल निवासी भास्कर खुल्बे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव हैं।
पौड़ी जनपद के निवासी जनरल बिपिन रावत देश के थल सेना अध्यक्ष हैं।
जौनसार बावर के केआर नौटियाल पूर्वी समुद्र तट के कोस्ट गार्ड कमांडर हैं।
टिहरी निवासी ले.ज. एके भट्ट डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस हैं।
जयहरीखाल ब्लॉक के तोली गांव के अनिल धस्माना रॉ चीफ हैं।
अल्मोड़ा के दन्या गांव के प्रसून जोशी फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
काशीपुर निवासी अश्वनी लोहानी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं।