उत्तराखंड uttarakhand team section for ranji trophy

रणजी ट्रॉफी में पहली बार उतरेगा उत्तराखंड, टीम का ऐलान हुआ..दिग्गजों से हैं मैच..देखिए

उत्तराखँड की टीम पहली बार रणजी ट्फी खेलने के लिए उतर रही है। टीम का पहला ही मैच दिग्गज मानी जानी वाली बिहार की टीम से है।

uttarakhand ranji trophy: uttarakhand team section for ranji trophy
Image: uttarakhand team section for ranji trophy (Source: Social Media)

: उत्तराखंड की क्रिकेट टीम की अग्निपरीक्षा का वक्त आ गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही लेकिन अब बारी रणजी ट्रॉफी की है। अगर रणजी ट्रॉफी में कोई खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाता है तो उसका सलेक्शन टीम इंडिया में तय माना जाता है। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम पहली बार खेलने उतरेगी और इसके लिए टीम का सलेक्शन भी हो गया है। हम आपको दिखा रहे हैं कि इस बार कौन कौन से खिलाड़ियों पर उत्तराखंड को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही आपको ये भी दिखा रहे हैं कि किन किन टीमों के साथ उत्तराखंड की टीम के मैच रखे गए हैं। इस बार टीम का कप्तान रजत भाटिया को चुना गया है, जो इससे पहले दिल्ली की टीम को रणजी ट्रॉफी में जीत दिला चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - Video: उत्तराखंड के ऋषभ पंत को मैदान में लगी गंभीर चोट, खेलने पर सस्पेंस बरकरार
रजत भाटिया के अलावा उत्तराखंड में ये खिलाड़ी हैं।
रजत भाटिया (कप्तान)
विनीत सक्सेना
करणवीर कौशल
वैभव सिंह पंवार
वैभव भट्ट
सौरभ रावत (विकेटकीपर)
मलोलन रंगराजन
मयंक मिश्रा
शिवम खुराना
सनी कश्यप
गिरीश रतूड़ी
कार्तिक जोशी
दीपक धपोला
सनी राणा
धनराज शर्मा।
अब इस टीम के मैचों का शेड्यूल भी देख लीजिए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - Video: भारत-वेस्टइंडीज मैच में धोनी का जलवा, कर दिए दो गजब के कारनामे..देखिए
पहला मैच- बिहार के खिलाफ- 1 से 4 नवंबर
दूसरा मैच- मणिपुर के खिलाफ- 12 से 15 नवंबर
तीसरा मैच - सिक्किम के खिलाफ- 20 से 23 नवंबर
चौथा मैच- अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ-28 नवंबर से 1 दिसंबर
पांचवा मैच- मेघालय के खिलाफ-6 से 9 दिसंबर
छठा मैच- नगालैंड के खिलाफ- 14 से 17 दिसंबर
सातवां मैच-पुडुचेरी के खिलाफ-22 से 25 दिसंबर
कुल मिलाकर कहें तो उत्तराखंड की टीम का असली परीक्षा का वक्त आ गया है। आप भी इस टीम को रणजी ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं दें।