उत्तराखंड देहरादूनDhami government changed the names of 4 inter colleges

उत्तराखंड: धामी सरकार ने बदले 4 इंटर कॉलेजों के नाम, शहीदों और सेनानियों को होंगे समर्पित

धामी सरकार ने बताया इन राजकीय इंटर कॉलेजों के नामों को शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए बदला गया है।

Names of 4 inter colleges changed: Dhami government changed the names of 4 inter colleges
Image: Dhami government changed the names of 4 inter colleges (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में कुछ राजकीय इंटर कॉलेज के नामों में बदलाव किया है। सरकार ने इन इंटर कॉलेजों के नए नाम उत्तराखंड के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे हैं।

Dhami government changed the names of 4 inter colleges

धामी सरकार ने बताया इन राजकीय इंटर कॉलेजों के नामों को शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए बदला गया है। पहले ये राजकीय इंटर कॉलेज शहीदों या स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर नहीं थे। सरकार ने राज्य में स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह परिवर्तन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चम्पावत और पौड़ी गढ़वाल के स्कूलों में लागू किया गया है।

इन इंटर कॉलेजों के बदले गए नाम

राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार टिहरी गढ़वाल :- शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार
राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल) पौड़ी गढ़वाल :- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल)
राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) देहरादून :- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता)
राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा चम्पावत :- शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा,