उत्तरकाशी: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी के पास आज एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा और यमुना नदी में समा गया। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
Three people died in road accident on Yamunotri Highway
जानकारी के अनुसार सोमवार यानि आज एक पिकअप यूटिलिटी वाहन संख्या HP-17G-0319 परचून का सामान लेकर देहरादून के विकासनगर से उत्तरकाशी जिले के पुरोला- मोरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा क्षेत्र के चामी के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरा और नीचे यमुना नदी में समा गया। हादसे के दौरान पिकअप में ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे, तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
SDRF टीम ने किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बड़कोट की एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद शवों को रेस्क्यू किया। पुलिस टीम ने तीनों शवों का पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सड़क हादसे का शिकार हुए तीनों मृतक जीवनगढ़ विकासनगर के निवासी थे।
मृतकों की पहचान
नौशाद, पुत्र नूर मोहम्मद, उम्र 25 वर्ष,
परवीन जैन, पुत्र चमन लाल, उम्र 45 वर्ष,
अजय शाह, पुत्र बरगीनाथ उम्र, 30 वर्ष।