उत्तराखंड चम्पावतPritika Kharkwal will get 25 thousand dollar scholarship

उत्तराखंड की बेटी ने विदेशी धरती पर लहराया सफलता का परचम, मिलेगी 25 हजार डॉलर स्कालरशिप

NHS स्कालरशिप के लिए चयनित होने के बाद, प्रीतिका को अमेरिका के प्रसिद्ध पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में पढ़ने का मौका मिल रहा है। इस विश्वविद्यालय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।

NHS Scholarship: Pritika Kharkwal will get 25 thousand dollar scholarship
Image: Pritika Kharkwal will get 25 thousand dollar scholarship (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड की एक और बेटी प्रीतिका खर्कवाल ने अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कालरशिप जीतने में सफलता हासिल की है। इसके लिए प्रीतिका को 25 हजार डालर स्कालरशिप के लिए दी जाएगी। प्रितिका ने विदेश की धरती पर अपनी सफलता का परचम लहरा कर अपने राज्य और देश का मान बढ़ाया है।

Pritika Kharkwal will get 25 thousand dollar scholarship

नेशनल ऑनर सोसाइटी (NHS) अमेरिका का एक ऐसा संगठन है, जो छात्रों को शैक्षणिक और नेतृत्व कौशल में सुधार के लिए प्रेरित करता है। नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कालरशिप के लिए कई कॉलेजों के 16 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें लेबनान ट्रेल हाईस्कूल की सीनियर छात्रा प्रीतिका खर्कवाल का चयन हुआ है। NHS ने टेक्सास के फ्रिस्को में प्रीतिका खर्कवाल को यह स्कालरशिप देने की घोषणा की है।

डोनाल्ड ट्रंप भी रह चुके हैं इस विश्वविद्यालय के छात्र

NHS स्कालरशिप के लिए चयनित होने के बाद, प्रीतिका को 25 हजार डालर स्कालरशिप के लिए दी जाएगी। जिसके बाद उनको अमेरिका के प्रसिद्ध पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (Wharton School of Business) में पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस विश्वविद्यालय को दुनिया का सबसे पुराना कॉलेजिएट बिजनेस स्कूल माना जाता है, जिसकी स्थापना 1881 में हुई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।

अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल हैं पिता

प्रीतिका खर्कवाल चंपावत जिले के टनकपुर की मूल निवासी हैं। उनके पिता, आशुतोष खर्कवाल, अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल हैं और वर्तमान में जेपी मार्गन में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं। प्रीतिका की छोटी बहन वर्णिका ने पिछले महीने मिडिल स्कूल श्रेणी में ग्रैंड चैंपियनशिप भी जीती थी।

इस पुस्तक की लेखिका भी हैं प्रीतिका

प्रीतिका खर्कवाल ने इससे पहले कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप के लिए मेंटरिंग अवार्ड जीतकर सबसे कम उम्र की विजेता का खिताब हासिल किया है। उन्होंने 'It's time to start looking in' नाम की युवा स्व-सहायता पुस्तक भी लिखी है। इसके अलावा प्रीतिका खर्कवाल 'टॉक इट आउट विद प्रीतिका खर्कवाल' नामक मेंटरिंग और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पॉडकास्ट की होस्ट हैं। छात्रवृत्ति की घोषणा के बाद प्रीतिका ने कहा कि वह नेशनल ऑनर सोसाइटी छात्रवृत्ति की राष्ट्रीय विजेता बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं।