उत्तराखंड रामनगरSangeeta Bisht secured 66th rank in UPPSC

उत्तराखंड: संगीता बिष्ट ने UPPSC में हासिल की 66वीं रैंक, अफसर बनेगी बस ड्राइवर की बेटी

संगीता बिष्ट ने अपनी कड़ी मेहनत कर यूपीपीएससी की महिला नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में 66वीं रैंक पाकर परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

UPPSC Nursing exam: Sangeeta Bisht secured 66th rank in UPPSC
Image: Sangeeta Bisht secured 66th rank in UPPSC (Source: Social Media)

रामनगर: उत्तराखंड की बेटियां आज अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। बेटियां आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं। इन्हीं में से एक संगीता बिष्ट ने UPPSC की नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में 66वीं रैंक हासिल की है।

Sangeeta Bisht secured 66th rank in UPPSC

संगीता बिष्ट ने अपनी कड़ी मेहनत कर यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में सफलता हासिल की है। संगीता ने नर्सिंग ऑफिसर महिला परीक्षा में 66वीं रैंक पाकर परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। संगीता बिष्ट नैनीताल जिले के रामनगर ब्लॉक स्थित विपिन विहार कोटद्वार रोड की मूल निवासी हैं। संगीता के पिता पान सिंह बिष्ट एक बस चालक हैं और माता सुरजी देवी एक गृहणी हैं, दोनों अपनी बेटी की सफलता पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

परिजनों में खुशी का माहौल

संगीता ने साल 2014 में जीजीआईसी रामनगर इंटर कॉलेज से 84 % अंकों के साथ हाई स्कूल और साल 2016 में 77 % इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद हरिद्वार से 2023 में 86 % अंकों के साथ नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में संगीता एम्स दिल्ली से नर्सिंग की आगे की पढ़ाई कर रही हैं। संगीता बिष्ट ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई अनूप बिष्ट, बहन बबीता बिष्ट व अपने गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग के शिक्षकों को दिया है। संगीता की इस सफलता के बाद उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है।