देहरादून: चारधाम यात्रा 2025 के तहत में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई हैं। रोजाना दोनों धामों में सुबह और शाम को होने वाली पूजा और विशेष पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
Badrinath Kedarnath Dham Pooja Online Booking
चार धाम यात्रा के कपाट खुलने में एक माह से भी कम समय शेष रह गया है. वहीं आज बृहस्पतिवार 10 अप्रैल को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा और आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। श्रद्धालु बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की वेबसाइट पर जाकर पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। रोजाना दोनों धामों में सुबह और शाम होने वाली पूजा और विशेष पूजा के लिए शुल्क की निर्धारित किया गया है।
BKTC की आधिकारिक वेबसाइट से करें बुकिंग
बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग आज से BKTC की आधिकारिक वेबसाइटbadrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध होगी। फिलहाल 30 जून तक के लिए ही पूजा की ऑनलाइन बुकिंग जाएगी। आज जैसे ही पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल खोला गया, श्रद्धालुओं ने बुकिंग करना शुरू कर दिया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने इस बार पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है।
बदरीनाथ और केदारनाथ पूजा शुल्क
सुबह-शाम की आरती :- 200 से 500 रुपये,
वेद पाठ, गीता पाठ :- 2500 रुपये,
महाभिषेक पूजा :- 4700 रुपये,
रुद्राभिषेक :- 7200 रुपये,
षोडशोपचार पूजा :- 5500 रुपये,
अष्टोपचार पूजा :- 950 रुपये,
पूरे दिन की पूजा :- 28,600 रुपये,