देहरादून: गढ़वाल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, गलत तरीके से छूने व गंदी बाते करने के आरोप में विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
Teacher arrested for molesting minor student
गोपेश्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने थाने में आकर लिखित तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी गोपेश्वर के एक निजी स्कूल में पड़ती है। उस स्कूल में देवेन्द्र चन्द्रवाल नाम का शिक्षक है, जो उनकी नाबालिग बेटी को गलत तरीके से छूता है, अश्लील बातें करता है। जिस कारण उनकी बेटी कई बार स्कूल जाने से मना करती है। पीड़ित पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पुलिस ने आरोपी शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 11/25 धारा 75 बीएनएस व 9/10 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के नेतृत्व में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। बीते सोमवार को ही जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी देवेंद्र चंद्रवाल को गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद बीते मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।