उत्तराखंड अल्मोड़ाMayank Manral became lieutenant in Indian Army

Uttarakhand News: अल्मोड़ा के मयंक मनराल बने लेफ्टिनेंट, पिता भी दे चुके हैं सेना में सेवा.. दीजिए बधाई

मयंक मनराल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन परिजनों सहित जिले का भी मान बढ़ाया है. मयंक ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA गया) से ट्रेनिंग पूरी कर ये उपलब्धि हासिल की है।

Lieutenant in Indian Army: Mayank Manral became lieutenant in Indian Army
Image: Mayank Manral became lieutenant in Indian Army (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के मयंक मनराल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं। अपनी इस उपलब्धि से मयंक ने अपने परिजनों सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है.

Mayank Manral became lieutenant in Indian Army

जनपद अल्मोड़ा के मयंक मनराल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन परिजनों सहित जिले का भी मान बढ़ाया है. मयंक ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA गया) से ट्रेनिंग पूरी कर ये उपलब्धि हासिल की है। मयंक की इस सफलता के बाद से उनके परिवार में ख़ुशी की लहर छाई हुई है. मयंक बताते हैं कि उनको ये सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के आशीर्वाद और समर्थन से मिल पाई है। परिजनों और गुरुजनों के मार्गदर्शन और प्रेरणा ने मुझे कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की ताकत दी।

ऑनरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं पिता

मयंक मनराल अल्मोड़ा जिले में स्थित पोस्ट ऑफिस बज्वाड, के गांव फपना के मूल निवासी हैं, और वर्तमान में अपने परिवार के साथ गोलनाकरडिया में रहते हैं। मयंक ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की, और इसके बाद ग्राफिक एरा देहरादून से बीटेक की डिग्री हासिल की। मयंक के पिता महेंद्र सिंह मनराल 16 कुमाऊँ रेजीमेंट से ऑनरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं, और उनकी माता गीता मनराल गृहणी हैं।