उत्तराखंड देहरादूनMBBS husband and wife killed Old Man for Money

देहरादून: 72 वर्षीय बुजुर्ग और पत्नी के 12 साल से थे अवैध संबंध, पति ने भी दिया साथ.. हत्या का पर्दाफाश

आरोपी दंपत्ति ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी। जब बुजुर्ग को इस बात का पता चला, तो उन्होंने निर्दयता से उसकी हत्या कर दी और शव के टुकड़ों को नहर में फेंक दिया। पुलिस की गहन जांच के बाद दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया..

Shyamlal murder case: MBBS husband and wife killed Old Man for Money
Image: MBBS husband and wife killed Old Man for Money (Source: Social Media)

देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र से लापता हुए 72 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के इनामी दंपत्ति को पुलिस ने अमृतसर, पंजाब से गिरफ्तार दबोच लिया है। इस मामले में मुख्य अभियुक्तों से सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

MBBS husband and wife killed Old Man for Money

बीते 7 फरवरी 2025 पीठावाला, चंद्रमणी पटेलनगर निवासी मृतक श्यामलाल की बेटी निधि राठौर ने अपने पिता के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसके पिता मोटरसाइकिल से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से पता लगा कि लापता होने से पहले बुजुर्ग किसी गीता नाम की औरत के घर गया था। लेकिन उनके वहां से वापस आने के कोई सुराग नहीं मिले। संदेह होने पर पुलिस जब उस घर में गई तो वहां कोई नहीं मिला। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने आरोपी गीता और हिमांशु के बारे में जानकारी दी।

25-25 हजार का इनाम हुआ था घोषित

इसके बाद पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों की तलाश शुरू की, उनको पकड़ने पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी गीता और हिमांशु लगातार मुंबई, जयपुर, प्रयागराज, कुरुक्षेत्र होते हुए अमृतसर भाग गए। लेकिन पुलिस की सटीक सूचना और लगातार दबिशों के चलते उन दोनों को पंजाब के अमृतसर से दबोच लिया गया।

12 सालों से थे अवैध सम्बन्ध

पुलिस पूछताछ में आरोपी गीता ने बताया कि उसके और मृतक श्याम लाल के विगत 12 वर्षों से उसके अवैध सम्बन्ध थे। जिस कारण वो पिछले 03 सालों से अपनी बेटी के साथ अपने पहले पति से अलग रह रही थी। उसके बाद मई 2024 में उसने अभियुक्त हिमांशु चौधरी से मन्दिर में शादी की थी। हिमांशु चौधरी देहरादून से MBBS कर रहा था लेकिन बार-बार ड्रॉप आउट होने के कारण खर्चा काफी बढ़ गया था। दोनों ने पैसों की तंगी को पूरा करने के लिये मृतक श्यामलाल की गीता के साथ अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा ऐंठने की योजना बनाई।

छिपकर अश्लील वीडियो

आरोपियों ने अपनी योजना के अनुसार बुजुर्ग को किशननगर एक्स्टेंशन में अपने किराए के कमरे से थोड़ी दूरी पर स्थित एक अन्य किराए के कमरे में बुलाया। वहां गीता का पति हिमांशु चौधरी पहले से ही छिपकर अश्लील वीडियो बनाने की तैयारी में था। जब मृतक श्यामलाल कमरे में पहुंचे, तो उन्हें योजना का पता चला और वे चिल्लाने लगे। अभियुक्तों ने उन्हें बांधने और काबू करने का प्रयास किया, लेकिन श्यामलाल लगातार जोर-जोर से चिल्लाते रहे। इसके बाद, दोनों अभियुक्तों ने उनका मुंह बंद कर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

यहां इस्तेमाल की MBBS की पढ़ाई

आरोपियों ने हत्या के बाद शव को कमरे में छोड़ दिया और अगले दिन गीता ने अपने भाई अजय और बहनोई धनराज चावला को इस बारे में बताया। उन्होंने देवबंद, सहारनपुर से देहरादून बुलाया। MBBS का छात्र होने के नाते अभियुक्त हिमांशु को यह जानकारी थी कि शव को एक-दो दिन रखने पर शरीर में खून जम जाता है और काटने पर खून नहीं निकलता है। आरोपी हिमांशु चौधरी ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर मृतक श्यामलाल के शव को टुकड़ों में काटा, उन्हें रस्सी से बांधकर प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टों में डाल दिया। इसके बाद, अभियुक्त धनराज चावला द्वारा लाए गए वाहन में घरेलू सामान के साथ रखकर उन्हें देहरादून से देवबंद ले जाया गया और शव को देवबंद में साखन की नहर में फेंक दिया गया।

चार लोग गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपियों गीता और हिमांशु चौधरी को गिरफ्तार कर इस चौंकाने वाले हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। वहीं, शव को छिपाने में आरोपियों की मदद करने के आरोप में गीता के भाई अजय कुमार और बहनोई धनराज चावला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सब्सक्राइब करें: