टिहरी गढ़वाल: पहाड़ की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम तो गढ़ ही रही हैं, समाज की कुप्रथाओं की बेड़ियां भी तोड़ रही हैं। टिहरी गढ़वाल के चंबा की बेटी किरन भारतीय सेना में तैनात हैं। फौजी बेटी ने अपने विवाह में शराब का बहिस्कार कर अपनी शादी को एक मिसाल बना दिया है।
Indian Army Solider Kiran Pundir sets marriage an example
चंबा ब्लॉक के भंडार गांव निवासी भारतीय सेना की जवान किरन पुंडीर ने अपनी शादी को एक अनूठी मिसाल बना दिया। उन्होंने अपने विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टी की बजाय पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों को प्राथमिकता दी। उनकी इस पहल को रॉड्स संस्था रानीचौरी द्वारा सराहा गया और सम्मानस्वरूप प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया है।