उत्तराखंड अल्मोड़ाNational Games Uttarakhand got gold in yoga competition

National Games: उत्तराखंड को मिला तीसरा गोल्ड, अल्मोड़ा में योगासन टीम का शानदार प्रदर्शन

38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों तीन गोल्ड मैडल आ चुके हैं. आज उत्तराखंड ने 2 गोल्ड मेडल जीते हैं, अल्मोड़ा में उत्तराखंड की योगासन टीम ने राष्ट्रिय खेल में गोल्ड मैडल जीता है.

Uttarakhand got third gold: National Games Uttarakhand got gold in yoga competition
Image: National Games Uttarakhand got gold in yoga competition (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए आज मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. क्योंकि आज राज्य के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल राज्य के नाम किए हैं. उत्तराखंड को इन नेशनल गेम्स में अब कुल 3 गोल्ड मैडल मिल गए हैं.

National Games: Uttarakhand got gold in yoga competition

उत्तराखंड ने आज शाम को योगासना के क्षेत्र में तीसरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दरअसल, अल्मोड़ा में आयोजित आर्टिस्टिक योगासना प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने एक स्वर्ण पदक जीता है। इस योगा इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक शर्मा, प्रियांशु और रोहित यादव शामिल थे। इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड ने योगासना ट्रेडिशनल सिंगल में रजत और कांस्य पदक भी जीते। ट्रेडिशनल सिंगल में दीपक ने और डबल्स में दीपक एवं विशाल ने रजत पदक प्राप्त किया।