उत्तराखंड बागेश्वरJunior assistant of sports dept arrested with smack

उतराखंड: खेल विभाग का बाबू स्मैक के साथ गिरफ्तार, एक साल पहले मृतक आश्रित कोटे से हुआ था भर्ती

चैंकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार युवकों को रोका गया। बाइक चला रहे 22 वर्षीय संदीप बिष्ट देहरादून निवासी, को पिता की मृत्यु के बाद नौकरी मिली थी। जबकि दूसरा युवक 22 वर्षीय सुभाष कनौली बागेश्वर का रहने वाला है।

Junior assistant arrested: Junior assistant of sports dept arrested with smack
Image: Junior assistant of sports dept arrested with smack (Source: Social Media)

बागेश्वर: खेल विभाग का कनिष्ठ सहायक स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ है। आरोपी बाबू की एक वर्ष पहले मृतक आश्रित कोटे में पहली नियुक्ति हुई है। उसके साथ एक स्थानीय युवक भी पकड़ा गया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Junior assistant of sports department arrested with smack

पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हाईवे पर चैंकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक पर सवार युवकों को रोका। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस ने स्मैक बरामद की.
बाइक चला रहे 22 वर्षीय संदीप बिष्ट देहरादून का रहने वाला है। पिता की मृत्यु के बाद उसको नौकरी मिली थी। जबकि दूसरा युवक 22 वर्षीय सुभाष कनौली बागेश्वर का रहने वाला है। दोनों के पास क्रमशः 01.94 और 2.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बीते सोमवार को दोनों आरोपियों को अदालत में में पेश करने के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।