उत्तराखंड देहरादूनNew Year in Mussoorie radio messages for tourists

मसूरी: नए साल पर पर्यटकों की भारी आमद, DM सविन ने संभाला मोर्चा.. रेडियो पर जारी होंगे संदेश

नए साल पर मसूरी में जनमानस एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम व्यवस्था बनाने तथा मसूरी में यातायात सुचारू रहे, जाम की स्थिति न बने इसके लिए डीएम सविन बंसल ने प्रभावी प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।

Radio Messages for Tourists: New Year in Mussoorie radio messages for tourists
Image: New Year in Mussoorie radio messages for tourists (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से गुलजार होने वाली है। विन्टरलाईन कार्निवाल, क्रिसमस एवं नववर्ष के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भारी आमद की संभावनाओं के दृष्टिगत, डीएम सविन बंसल ने व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सविन बसंल ने बुधवार को शीतकालीन पर्यटन एवं मसूरी में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।

New Year in Mussoorie: radio messages for tourists

बैठक में देहरादून जिले में आगामी शीतकालीन पर्यटन के दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी बंसल ने विन्टरलाईन कार्निवाल, क्रिसमस एवं नववर्ष के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भारी आमद की संभावनाओं के दृष्टिगत व्यवस्थाएं बनाने हेतु सम्बनिधत विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कुठालगेट के पास अस्थायी पार्किंग

मसूरी में जनमानस एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम व्यवस्था बनाने तथा मसूरी में यातायात सुचारू रहे तथा जाम की स्थिति न बने इसके लिए प्रभावी प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मसूरी रोड पर कुठालगेट के समीप अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित करने, जिसमें वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही कैन्टीन, पेयजल, शौचालय आदि समुचित सुविधा हों को विकसित किया जाए।

रेडियो पर जारी होंगे संदेश

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विन्टर सीजन के दौरान मसूरी में व्यवस्थाओं और हो रहे कार्यक्रम के सम्बन्ध में रेडियो जिंगल के माध्यम से सूचना प्रसारित की जाएं तथा यातायात पुलिस को यातायात प्लान जाम की स्थिति के सम्बन्ध में भी समय-समय पर अपडेट डाले जाएं, जिससे पर्यटकों को सुगमता बनी रहे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों से शटल सेवा आदि समुचित योजना पर विस्तृत प्लान तैयार करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की प्लान तैयार करने से पूर्व स्थानीय स्टेकहोल्डर्स व्यापारियों से समन्वय करते हुए पर्यटकों एवं जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत तैयार किये जा रहे प्लान चर्चा कर ली जाए। विभागों से आपसी समन्वय करते हुए उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि विन्टर सीजन में पर्यटकों एवं स्थानीय जनमानस को असुविधा न हो।