उत्तराखंड देहरादूनJolly Grant Airport evacuated security forces deployed

Breaking: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया गया टर्मिनल.. सुरक्षा बल तैनात

Jollygrant Airport से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलीहै। इसके बाद टर्मिनल खाली करवा दिया गया है।

Jolly Grant Airport: Jolly Grant Airport evacuated security forces deployed
Image: Jolly Grant Airport evacuated security forces deployed (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, इसके बाद टर्मिनल खाली करवाया गया है और यात्रियों को बैरियर के पास ही रोक दिया गया है।

Jolly Grant Airport evacuated, security forces deployed

देहरादून एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद टर्मिनल खाली करवा दिया गया है और जितने भी कर्मचारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे उन सभी को बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर लिया है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से आ रही ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है।