देहरादून: अगले दो साल बाद से मसूरी आने वाले पर्यटक मात्र 15 मिनट में देहरादून से मसूरी की प्रदूषण फ्री यात्रा कर सकेंगे। देहरादून-मसूरी रोपवे का निर्माण कार्य बहुत शीघ्रता से पूरा हो रहा है। इस निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग ने उम्मीद जताई है कि 2026 तक रोपवे का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
Dehradun mussoorie ropeway to start from 2026
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत मसूरी स्काईवार कंपनी के माध्यम से देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना का शुभांरभ इस साल यानि 2024 की शुरुआत में हुआ। ये परियोजना कुल 300 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई। इस रोपवे का एक छोर देहरादून से लगे पुरकुल गांव में है और दूसरा मसूरी के गांधी चौक में बनाया जा रहा है। पुरकुल गांव में 2000 से अधिक वाहनों की क्षमता वाली 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का भी निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए इस गांव में कैफेटेरिया, शौचालय आदि का भी निर्माण किया जा रहा है। पर्यटन विभाग का दावा है कि इस रोपवे का निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा हो जाएगा।
तैयारियां पूरी, जल्द शुरू होगा पर्यटन
दून-मसूरी रोपवे में उपयोग होने वाली समस्त भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है निर्माण कार्य भी प्रगति पर है निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण कार्य की निरन्तर निगरानी की जा रही है तथा ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। देहरादून से सटे पुरकुल गांव में रोपवे के निचले टर्मिनल और पार्किंग का फाउंडेशन लगभग तैयार हो चुका है। तीसरी मंजिल पर पार्किंग का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। जबकि गांधी चौक मसूरी में बन रहे ऊपरी टर्मिनल के लिए एप्रोच रोड का काम चल रहा है। रोड के तैयार होने के बाद ऊपरी टर्मिनल के फाउंडेशन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
15 मिनट में पहुंचिए मसूरी
देहरादून-मसूरी रोपवे के निर्माण के बाद पर्यटकों के लिए मसूरी का सफर बेहद रोमांच और खूबसूरत नजारों से भरपूर हो जाएगा। पहाड़ों से गुजरते हुए पर्यटक सीधे मसूरी के मॉल रोड पर पहुंच जाएंगे। इससे पर्यटन सीजन के दौरान देहरादून और मसूरी शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम पर भी राहत मिलेगी। पर्यटन सीजन में आमतौर पर पर्यटकों को देहरादून से मसूरी पहुंचने में डेढ़ से तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन रोपवे के जरिए पर्यटक महज 15 मिनट में देहरादून से मसूरी पहुंच जाएंगे। देहरादून से मसूरी की सड़क मार्ग की दूरी 33 किमी है, जबकि रोपवे के जरिए यह दूरी 5.5 किमी होगी। रोपवे में यात्रियों के आवागमन के लिए स्वचालित ट्रॉलियां लगाई जाएंगी, ट्रॉलियों के दरवाजे स्वचालित होंगे। इन ट्रॉलियों के जरिए एक घंटे में करीब 1300 यात्री एक तरफ से दूसरे तरफ पहुंच सकेंगे।