उत्तराखंड रुद्रप्रयागKedarnath by-election Voting down by 8 percent

Uttarakhand: 8.8 फीसदी कम मतदान, किसे मिलेगा केदारनाथ की जनता का साथ.. पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

केदारनाथ विधानसभा में बुधवार को सुबह 8 बजे से मतदान की ठंडी शुरूवात रही, पोलिंग बूथों पर शुरुआती आधे घंटे कम मतदाता पहुंचे, लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। शाम 6 बजे शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ।

Kedarnath by-election: Kedarnath by-election Voting down by 8 percent
Image: Kedarnath by-election Voting down by 8 percent (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव नतीजों के बाद केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पर सबकी नजर है। भाजपा के लिए यकीनन केदारनाथ उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न है, कांग्रेस इस चुनाव में निश्चित तौर पर उलटफेर कर सकती है। इस बार केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 57.64 फीसदी मतदान के साथ पूरा हुआ।

Kedarnath by-election Voting down by 8.8 percent

2017 के विधान सभा चुनाव में इस सीट पर 59 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि पिछली बार 2022 में 66.4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। उपचुनाव में इस बार लोगों ने लगभग 9 प्रतिशत कम वोट किया। इतिहास गवाह है कम वोटिंग होने पर बीजेपी को ज्यादा नुकसान हुआ है। सत्ताधारी पार्टी से जनता वैसे भी अधिकतर असंतुष्ट रहती है और केदारघाटी में भी जनता इस बार यात्रा आदि कारणों से काफी नाराज दिखी, इसका असर चुनाव नतीजों पर पड़ सकता है। इसके अलावा देखना दिलचस्प रहेगा कि निर्दलीय प्रत्याशी और UKD किस कैडर के और कितने वोट काटते हैं। देखना ये भी खास होगा कि प्रधानमंत्री मोदी का जादू केदारनाथ के पहाड़ों में कितना बरकरार है। बीजेपी के नए और उभरते नेताओं की अपने भविष्य की महत्वाकांक्षा भी इस उपचुनाव के नतीजों को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेगी। बहरहाल, प्रत्याशियों का भाग्य अब EVM में कैद है, अगले दो दिन में जनता जनार्दन का फैसला हम सबके सामने होगा।

कुल 90,875 मतदाताओं ने किया वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने उपचुनाव मतदान के बाद बताया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हुआ। किसी भी पोलिंग बूथ से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई। उन्होंने बताया कि 07-केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। उन्होंने कहा कि इस बार विधान सभा उपचुनाव में 45,956 महिला मतदाताओं और 44,919 पुरुष मतदाताओं सहित कुल 90,875 मतदाताओं ने भाग लिया। निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि आज के मतदान के दौरान कुल 53,526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 28,329 महिला और 25,197 पुरुष मतदाता शामिल थे। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए तैनात अधिकांश पोलिंग पार्टियां आज वापस लौटना शुरू हो गई हैं। साथ ही चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद कल सुबह 9 बजे 7 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि के पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी।