उत्तराखंड रुद्रपुरSTF arrested 2 dealers with smack worth Rs 82 lakh

उत्तराखंड: एक्शन में STF की एंटी नार्कोटिक्स फोर्स, 82 लाख की स्मैक के साथ मौत के 2 सौदागर गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने पुलभट्टा थाना पुलिस के साथ नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर बरेली से उत्तराखंड स्मैक बेचने के लिए लाए थे।

2 smack smugglers arrested: STF arrested 2 dealers with smack worth Rs 82 lakh
Image: STF arrested 2 dealers with smack worth Rs 82 lakh (Source: Social Media)

रुद्रपुर: थाना पुलभट्टा क्षेत्र में उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलाकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो स्मैक तस्करों को धर-दबोचा।

STF arrested 2 dealers with smack worth Rs 82 lakh

पुलिस टीम ने पुलभट्टा क्षेत्र में स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस के पास से दो स्मैक तस्कर वीरपाल और शेर सिंह को गिरफ्तार किया। ये दोनों अपराधी उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। इनमें से एक तस्कर शेर सिंह बरेली जनपद के पोस्ट कुंडलिया, गांव किनोना, फैजलापुर थाना अलीगंज का निवासी है और तस्कर वीरपाल बरेली जनपद के पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज निवासी है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से लगभग 275 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 82 लाख रुपए आंकी गई।

किच्छा, रुद्रपुर में बेचना था जहर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग किनोना थाना अलीगंज बरेली के निवासी चंद्रसेन से स्मैक लाए थे, इसके बाद स्मैक को पुलभट्टा, किच्छा, रुद्रपुर आदि क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने जा रहे थे। वे लोग काफी समय से बरेली, मीरगंज, फतेहगंज से स्मैक लाकर उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में स्मैक सप्लाई करते आ रहे थे। दोनों तस्करों ने एसटीएफ टीम से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों की भी जानकारी बताई, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी। इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

एक्शन में स्पेशल टास्क फोर्स

एसटीएफ (Anti Narcotics) द्वारा इस पूरे वर्ष में अब तक 6.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी 7 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है एवं 43 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।