उत्तराखंड देहरादूनTwo Gram Pradhan From Each District to be Special Guests on Republic Day 2025

उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस पर हर जिले से 2 ग्राम प्रधान होंगे विशेष अतिथि, इस आधार पर होगा चयन

केंद्र सरकार 2025 की गणतंत्र दिवस परेड में हर जिले से दो ग्राम प्रधानों को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित करेगी। यह पहल ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

Republic Day 2025: Two Gram Pradhan From Each District to be Special Guests on Republic Day 2025
Image: Two Gram Pradhan From Each District to be Special Guests on Republic Day 2025 (Source: Social Media)

देहरादून: इस पहल का उद्देश्य पंचायतों के बेहतरीन कार्यों को प्रोत्साहन देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। सरकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर पंचायतों को सैचुरेट करने वाले प्रधानों को 2025 गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

Two Gram Pradhan From Each District to be Special Guests on Republic Day 2025

ग्राम प्रधानों को विशेष अतिथि के रूप में चुने जाने का निर्णय 10 प्रमुख सरकारी योजनाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर लिया जाएगा। इनमें हर घर जल योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना शामिल हैं। चयन प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला परिषद के सीईओ और पंचायत राज अधिकारी भी शामिल हैं।

6 योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों का होगा चयन

इस चयन प्रक्रिया में पंचायतों द्वारा कम से कम 6 योजनाओं में 90 प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करने वाले ग्राम प्रधानों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही पंचायतों की स्थानीय पहलों और नवाचारों के आधार पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त भार जोड़ा जाएगा। 30 नवंबर 2024 तक संतृप्ति का मूल्यांकन करते हुए, जिले से दो सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।